डोर टू डोर वेन के माध्यम से खाद्य सामग्री पहुंचना शुरू, आज से दूध पहुंचाने की कवायद

कोरोना का फैलाव रोकने के लिए लागू किए गए लॉक डाउन के दौरान शहर के लोगों को राहत प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने घर बैठे सामान पहुंचाने की व्यवस्था के प्रति लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है। पहले दिन की कुछ खामियों को दूर करने के बाद अब उपभोक्ता सामग्री लोगों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था में सुधार हुआ है। वहीं अब प्रशासन लोगों के घर तक दूध व सब्जी पहुंचाने की व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश कर रहा है।



जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर सहकारी उपभोक्ता भंडार के सहयोग से कल से शुरू हुई डोर टू डोर व्यवस्था के प्रति भी लोगों में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। सहकारी उपभोक्ता भंडार उचित मूल्य पर इस सामग्री को पहुंचाने की कारगर व्यवस्था को अंजाम दे रहा है। इसके लिए 25 वेन को इस कार्य में लगाया गया है। 



इसके अलावा जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न हिस्सों में सब्जी बेजने के लिए 80 लोगों को अधिकृत किया है। ये लोग अलग-अलग क्षेत्रों में घर-घर जाकर सब्जी बेचेंगे। साथ ही प्रशासन ने सरस डेयरी के साथ मिलकर डोर-टू-डोर दूध पहुंचाने की व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटा है।



सहकारी उपभोक्ता भंडार के जी एम रामचरण मीणा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि आपकी कॉलोनी, मोहल्ले या वार्ड में आने वाली सामग्री वेन के पास किसी प्रकार की कतार अथवा भीड नहीं लगावें। जो सामग्री वेन पहले दिन आई है वहीं स्पेशिफाईड वेन रोज आएगी तथा हर डोर पर जाएगी। इसलिए पेनिक होने या किसी तरह की चिन्ता की जरूरत नही है। सामग्री पर्याप्त मात्रा में है तथा किसी प्रकार की कमी नहीं है। उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वेन के विक्रेता के मोबाइल नम्बर आप नोट करलें ताकि आपका संपर्क बना हुआ रहे।


मीणा ने बताया कि आज भी उपभोक्ता सामग्री की 25 वेन द्वारा वितरण व्यवस्था को अंजाम दिया गया। इसके तहत पाल लिंक रोड से लंगा कॅालोनी, सांगरिया, जालोरी गेट, बालवाडी स्कूल क्षेत्र, चैपासनी हाउसिंग बोर्ड 17 सेक्टर, काली बेरी, जी एस एस बावरला, जी एस एस बिसलपुर, बोरानाडा, कृष्ण लीला नगर, पाल, रातानाडा, राईकाबाग, जी एस एस केरू, जी एस एस नांदडा कला, वार्ड संख्या 63, वार्ड संख्या 19, वार्ड संख्या 65 आदि क्षेत्रों में वितरण कार्य किया गया।