तस्वीरें: विंटर क्वीन के ताज के लिए कड़ाके की ठंड में रैंप पर कैटवॉक

विंटर कार्निवाल की शरद सुंदरी का चयन आज होगा। टॉप 10 में से विजेता का चयन होगा। खिताब के नजदीक पहुंचते ही प्रतिभागी सुंदरियों के दिलों की धड़कनें तेज हो गई हैं। दूसरे राउंड में पहुंची 16 सुंदरियों ने रैंप पर कैटवॉक कर हुस्न के जलवे बिखेरे।


कैटवॉक के लिए जैसे ही सुंदरियां मनुरंगशाला में पहुंची तो पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद सुंदरियों ने बारी-बारी से रैंप पर उतरकर अपनी अदाओं के जलवे बिखेरे।


योगिनी शर्मा, गुंजन सकलानी, संभाबी, दिव्या सेठी, शिवांगी डोगरा, लिपाक्षी, पूजा ठाकुर, आयुषी ठाकुर, आरुषि ठाकुर, रवितन्या, अंकिता शर्मा, हेमलता ठाकुर, शिल्पा, आकांक्षा, डॉ. मानवी अरोड़ा और गरिमा ने कड़ाके की ठंड में कैटवॉक कर खूब तालियां बटोरीं।