कंगना रनौत ने की राम मंदिर पर फिल्म बनाने की घोषणा, इंटरव्यू में बताई यह वजह

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों तमिलनाडू की मुख्यमंत्री रह चुकीं दिवंगत जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की तैयारी में लगी हुई हैं. हाल ही में उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हुआ है, जिसमें कंगना रनौत जयललिता के लुक में दिखीं. अब कंगना रनौत एक प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली हैं. इस बात का खुलासा कंगना रनौत ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में किया. कंगना रनौत ने इंटरव्यू में बताया कि प्रोड्यूसर के तौर पर उनकी पहली फिल्म अयोध्या मामले पर आधारित होगी, जिसका नाम होगा, "अपराजित अयोध्या (Aparajitha Ayodhya)."